December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटों में मिले 2.34 लाख नए मामले, एक दिन में सबसे अधिक 1341 मौत

1 min read

नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर लगातार ऑउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। कोरोना की विस्फोटक हालात ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना संक्रमण को लेकर फिर से लोगों की धड़कनें काफी तेज हो गई है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर फिलहाल कोई ब्रेक लगता नहीं दिख रहा है।

देश में कोरोना संक्रमण की हालत यह है कि लगातार तीसरे दिन  2 लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं। देश की हालत इतनी खराब है कि हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय  की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गई है। इसके साथ ही देश में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 220 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 16 लाख 79 हजार 740 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 75 हजार 649 हो गई है।

देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी। 16 अप्रैल तक देशभर में 11 करोड़ 99 लाख 37 हजार 641 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 30 लाख 4 हजार 544 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.21 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 88 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर 11 फीसदी से ज्यादा हो गए।

पिछले 9 दिनों से हर दिन आने वाले संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड कायम कर रहा है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है।   कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत का नंबर दुनिया में संक्रमित देशों की लिस्ट में अमेरिका के बाद है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.