तेलंगाना: घर में अचानक लगी भीषण आग, बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत
1 min readतेलंगाना कोहेफिजा मंडल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गुरुवार और शुक्रवार के बीच के दौरान कोहेड़ा मंडल के टंगल्लापल्ली गांव में आग लगने से एक बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत हो गई।
यहां यह बात सामने आई है कि ग्रामीणों के अनुसार पीड़ित यादा नारसैया (95) और यादा लचमा (85) दोनों अपाहिज थे, झोपड़ी में रह रहे थे। उनके तीन बेटे जो अलग-अलग मकानों में रह रहे थे, उनकी देखभाल करते थे। नरसैय्या के बड़े बेटे बलैय्या (78) ने कहा कि उनके पिता धूम्रपान करने वाले थे और सिगरेट के बट की वजह से शायद आग लग गई होगी।
हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने कहा कि वे मदद के लिए अपने पिता की चीख-पुकार सुनकर ढाई बजे जाग गए। ग्रामीणों की मदद से बलैय्या ने कहा कि वे आग बुझाने में कामयाब रहे, लेकिन अपने माता-पिता को नहीं बचा सके। मौत उन दोनों के लिए तत्काल थी। कोहेफिजा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।