कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
1 min readकोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सोमवार से प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालय वाले सभी जिलों में 18-44 वर्ष की आयु वालों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी की जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि बस्ती, विंध्याचल धाम, आजमगढ़, देवीपाटन और चित्रकूटधाम मंडल में भी सोमवार से टीका लगाए जाएं. गौरतलब है कि मौजूदा समय प्रदेश के 18 जिलों में 18-44 वर्ष की आयु वालों को टीका लगाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान यह निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के पहले दिन लोगों के उत्साहवर्धन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए. वैक्सीन सेंटर तय करते समय यह ध्यान रखें कि स्थल पर प्रतीक्षालय के लिए खुला स्थान हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड टीकाकरण में 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में यूपी पहले स्थान पर है. अब तक 1,16,12,525 लोगों ने पहली डोज और 31,82,072 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
इस तरह 1 करोड़ 47 लाख 94 हजार 597 कोविड वैक्सीन एडमिनिस्टर हुए हैं. प्रदेश के 18 जिलों में 18-44 आयु वर्ग के 49,854 लोगों के कल हुए टीकाकरण के साथ अब तक इस आयु वर्ग के 3,65,835 लोगों ने टीका-कवर प्राप्त कर लिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते माह 17 अप्रैल को प्रदेश में लगभग 1.70 लाख एक्टिव केस थे, जो 13 दिनों के भीतर बढ़कर 30 अप्रैल को सर्वाधिक 3.10 लाख तक पहुंच गए.
शनिवार को 15 दिनों के बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 1.77 लाख रह गई है. अब तक 14,14,259 प्रदेशवासी कोविड की लड़ाई जीत कर आरोग्यता प्राप्त कर चुके हैं. प्रदेश की रिकवरी दर अब 88 फीसदी तक हो गई है