December 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चक्रवात तूफान ताऊते का दिखा असर

1 min read

दिल्ली में आज बादल घिरे रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इस बारे में बताया. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सुबह साढ़े आठ बजे तक सापेक्षिक आर्द्रता 57 प्रतिशत थी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह आठ बजकर पांच मिनट पर प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 129 रहा और दिल्ली की हवा की गुणवत्ता ‘‘मध्यम’’ श्रेणी में दर्ज की गई.

शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है.

अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान सोमवार को क्रमश: 37.8 डिग्री और 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव का कहना है कि गुजरात के तटीय इलाकों को पार करने के बाद चक्रवात तूफान ‘ताऊते’ राजस्थान और हरियाणा की तरफ बढ़ेगा.

जिसके कारण पहले दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में बारिश होगी और उसके बाद इसका असर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा. शहर में आज हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.