बिल बोर्ड म्यूजिक अवार्ड 2021 में हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहने महफिल में पहुंची मशीन गन कैली
1 min read
हाल ही में Billboard Music Award 2021 का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड इवेंट के रेड कार्पेट से मेगन फॉक्स और मशीन गन कैली की कुछ बेहद जबरदस्त तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
सिंगर-रैपर और सॉन्गराइटर मशीन गन केली ने इस दौरान अपनी जीभ पर लगी इंक को फ्लॉन्ट किया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मेगन फॉक्स के साथ एक से एक जबदस्त पोज दिए.
इवेंट में मेगन की ड्रेस पर हर किसी की नजरे थमीं रहीं. बता दें कि मेगन की इस ड्रेस की कीमत 1.2 लाख रुपए है. सोशल मीडिया पर इस कपल का ये अंदाज काफी वायरल हो रहा है.
इस दौरान दोनों ने अलग अलग कैटेगरी के अवॉर्ड अपने नाम किए. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि केली के अवॉर्ड के साथ उनकी तस्वीरें क्लिक करती मेगन. दोनों इस इवेंट में एक दूसरे पर खूब प्यार बरसाते दिखाई दिए.