उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मिली सफलता : अमित मोहन प्रसाद
1 min readउत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सफलता मिल रही है. पॉजिटिविटी दर में लगातार कमी तथा रिकवरी दर में निरंतर वृद्धि से राज्य में कोविड संक्रमण के मामलों में आशानुकूल तेजी से कमी आयी है.
यूपी के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगललार को बताया कि 3 लाख 23 हजार 795 टेस्ट किए गए हैं, जिससे केस को प्रथम चरण पर चिन्हित करके आइसोलेट किया जा सके.
अब तक कुल 4 करोड़ 97 लाख 33 हजार टेस्ट हो चुके हैं. प्रसाद के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1430 पॉजिटिव केस मिले. अब रिकवरी रेट भी 96.9 प्रतिशत हो गई है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 0.5% दर्ज़ की गई. जबकि आरटीपीसीआर की पॉजिटिविटी रेट – 0.8% है. कोविड के शुरू से लेकर अब तक प्रदेश की पॉजिटिविटी रेट 3.4% रही है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 32,465 रह गई है.
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य बताते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए यूपी सरकार की ओर से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. आज से यूपी के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उन अभिभावकों के लिए अलग व्यवस्था होगी, जिनके बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं.
उन्होंने बताया कि हर जनपद में कम से कम 2 ऐसे केंद्र बनाए गए हैं जहां ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. एसीएस हेल्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक प्रदेश में 1,48,51,890 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 34,80,426 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
कुल मिलाकर 1,83,32,316 डोज दी जा चुकी है.उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना टीकारण को लेकर ‘मिशन जून’ अभियान शुरू कर रही है. इसके तहत आज से बड़े पैमाने पर टीकारण शुरू किया गया है.