December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने लोगो से की वैक्सीन लगवाने की अपील देखे वीडियो। .

1 min read

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अधिकारी फोर्स के साथ लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि बिना वैक्सीनेशन के दुकान पर नहीं बैठने दिया जाएगा. पुलिस टीम कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है.

पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि 45 वर्ष और उससे ऊपर के सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. वैक्सीन नहीं लगाने वाले को दुकान में नहीं बैठने दिया जाएगा. वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से पुलिस की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि लोग कोरोना वैक्सीन लगवाकर खुद सेफ रहें हों और दूसरों को भी सुरक्षा दें

बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. कोरोना के केस लगातार कम हुए हैं और अब तक प्रदेश में पांच करोड़ से ज्यादा लोगों की कोविड जांच की गई है. प्रदेश में एक्टिव कोविड मरीजों की कुल संख्या 30 हजार से भी कम हो चुकी है.

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हम लोगों को निरंतर जागरूक करते रहें क्योंकि कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. हमने उसे कुछ हद तक नियंत्रित किया है. भीड़ ना होने दीजिए, सरकार ने जो नियम बनाएं हैं लोगों से उसका पालन करवाएं. इससे हम तीसरी लहर को आने से पहले ही नियंत्रित कर लेंगे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.