मुरादाबाद जिले में एक फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप
1 min readउत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग कटघर इलाके में स्थित मोम की फैक्ट्री में लगी है. आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर हैं. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. आग लगने के बाद काला धुआं पूरे इलाके में फैल गया. आग से लाखों का नुकसान होने की आशंका है.
कटघर फायर स्टेशन अधिकारी ने बताया कि “हम आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं.” आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब तक आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
loading...