December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों में आये 70,421 नए कोरोना मामले

1 min read

देश में लगातार सातवें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं. कुल एक्टिव केस 10 लाख से कम हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 70,421 नए कोरोना केस आए और 3921 संक्रमितों की जान चली गई है.

वहीं 1 लाख 19 हजार 501 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 53,001 एक्टिव केस कम हो गए. इससे पहले 30 मार्च 2021 को 53,480 केस दर्ज किए गए थे.

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 95 लाख 10 हजार 410
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 81 लाख 62 हजार 947
कुल एक्टिव केस- 9 लाख 73 हजार 158
कुल मौत- 3 लाख 74 हजार 305

देश में लगातार 32वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं. 13 जून तक देशभर में 25 करोड़ 48 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं.

बीते दिन 14 लाख 99 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक करीब 38 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 14.92 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से ज्यादा है.

  • दिल्ली में सात अप्रैल के बाद से कोरोना वायरस के सबसे कम 255 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत हो गयी. रविवार को यहां कोविड-19 की संक्रमण दर 0.35 फीसदी रही. अबतक 14,31,139 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 24,823 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.
  • महाराष्ट्र में 10,442 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,08,992 हो गई. वहीं 483 की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,11,104 हो गई.
  • तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 14,016 नए मामले सामने आए. संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,53,721 हो गई. 267 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 29,547 हो गई.
  • गुजरात में रविवार को कोरोना के 455 नए मरीज मिले जबकि छह संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद राज्य में कुल मामले 8,20,321 हो गए हैं और 9,997 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है.
  • कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 7,810 नए मामले सामने आए जबकि 125 मरीजों की मौत हो गयी. प्रदेश में नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 27.65 लाख हो गयी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 32,913 पर पहुंच गया है.
  • पश्चिम बंगाल में 3,984 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इसके कुल मामले बढ़कर 14,61,257 हो गए, जबकि इस महामारी के 84 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या 16,896 हो गई है.
  • बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान आठ और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या रविवार को 9492 हो गई. वहीं, संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 717215 हो गयी.
    *मध्य प्रदेश में संक्रमण के 274 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,183 तक पहुंच गयी.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.27 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से ज्यादा हो गया है. एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.