मुख्यमंत्री ने जनपद बिजनौर के ग्राम शाहनगर कुरौली तथा रायपुर खादर में नदी में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया
1 min readउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बिजनौर के ग्राम शाहनगर कुरौली तथा रायपुर खादर में नदी में डूबने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को पीड़ित परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर में नगीना क्षेत्र के ग्राम शाहनगर कुरौली में नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी। इसी प्रकार जनपद बिजनौर की तहसील चांदपुर के रायपुर खादर में 01 व्यक्ति के नदी में डूबने से मौत हो गयी। नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
loading...