भारत बायोटेक की बनाई हुई कोवैक्सीन डेल्टा को प्रभावी ढंग से है बेअसर
1 min readअमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने अपनी रिसर्च के जरिए माना है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से भारत बायोटेक की बनाई हुई कोवैक्सीन कोरोना वायरस के अल्फा और डेल्टा दोनों रूपों को प्रभावी ढंग से बेअसर करती है.
इसको लेकर एनआईएच ने बताया है कि जिन लोगों ने कोवैक्सीन की डोज ली थी, उनके रक्त सैंपल के दो अध्ययनों के परिणाम बताते हैं कि वैक्सीन एंटीबॉडी उत्पन्न करती है
जो B.1.17 अल्फा और B.1.617 डेल्टा वेरिएंट को प्रभावी ढंग से बेअसर कर देती है. जानकारी के मुताबिक कोवैक्सीन में कोरोना वायरस का एक रूप शामिल है जो वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली को उत्तेजित करता है.
एनआईएच ने बताया कि वैक्सीन के दूसरे चरण के परीक्षण से प्रकाशित परिणाम बताते हैं कि ये सुरक्षित और अच्छी तरह से सहन करने योग्य है. वहीं कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण से सुरक्षा डेटा इस साल के अंत में उपलब्ध हो जाएगा.
वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के निदेशक एंथनी एस फाउची ने कहा कि ‘एक वैश्विक महामारी को समाप्त करने के लिए वैश्विक प्रतिक्रिया की आवश्यकता है’.
एनआईएच के मुताबिक एनआईएआईडी एडजुवेंट प्रोग्राम ने 2009 से वीरोवैक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील डेविड के शोध का समर्थन किया है.
एनआईएच ने कहा है कि ‘कंपनी ने एलहाइड्रॉक्सिकिम-II का व्यापक सुरक्षा अध्ययन किया और उत्पादन को बढ़ाने की जटिल प्रक्रिया को अंजाम दिया है. भारत बायोटेक को 2021 के अंत तक कोवैक्सीन की अनुमानित 70 करोड़ डोज का उत्पादन करने की उम्मीद है’.