उत्तर प्रदेश : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की जीत पर बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने योगी आदित्यनाथ को दी बधाई
1 min readभारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है. साइना के बधाई देने के बाद इस पर राज्य की राजनीति तेज गई है.
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी की जीत पर चैंपियन बैडमिंटन प्लेयर साइना ने लिखा, योगी आदित्यनाथ सर, यूपी में ज़िला पंचायत चुनाव में मिली दमदार जीत की बधाई.
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने कुल 75 सीटों में से 67 सीटें जीत ली. इनमें से 21 सीटों पर बीजेपी ने निर्विरोध चुनाव जीता है. यूपी में 2022 में विधानसभा चुनाव है.
साइना नेहवाल के इस ट्वीट पर विरोधी पार्टी ने तंज कसा है. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने साइना को ‘सरकारी शतलर’ तक बता दिया. चौधरी ने ट्वीट किया, सरकारी शटलर ने जनता के मत को दबाने में दक्षता हासिल करने वाली बीजेपी को मान्यता दी है.
Hearty congratulations for thumping victory in Zila Panchayat Chairperson election in UP @myogiadityanath sir 🙏🙏 #ZilaPanchayatElectionUP2021
— Saina Nehwal (@NSaina) July 3, 2021
मुझे लगता है कि मतदाताओं को उनके फैसले को प्रभावित करने की कोशिश में लगे कुछ सेलिब्रिटी को करारा जवाब देने की जरूरत है. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकदल को जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सिर्फ एक सीट पर सफलता मिली है.
शनिवार को राज्य के 53 जिलों में हुए मतदान में अधिकांश जिलों में भाजपा और सपा-रालोद-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच ही मुकाबला रहा. बसपा ने यह कहते हुए चुनाव का बहिष्कार किया था कि सरकार राज्य की मशीनरी का गलत इस्तेमाल कर रही है.
सरकारी shuttler recognises BJP skill in smashing peoples’ verdict!
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) July 3, 2021
I think voters need to play a subtle drop shot on celebs trying to influence their decisions! https://t.co/6rlxDk5I6L
चुनाव में सिर्फ सात सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को जीत नहीं मिल सकी. इनमें एक सीट पर रालोद, चार सीटों पर सपा उम्मीदवार को जीत मिली है. इनमें रालोद अपने गढ़ बागपत में और सपा अपने गढ़ एटा में चुनाव जीतने में सफल रही.