October 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

देश में आये कोरोना के पिछले 24 घंटे में 45000 से ज्यादा मामले

1 min read

कोरोना महामारी का कहर अभी भी जारी है. हर दिन औसतन 45 हजार नए कोरोना केस आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,892 नए कोरोना केस आए और 817 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 44,291 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 784 एक्टिव केस बढ़ गए.

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 7 लाख 9 हजार 557
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 98 लाख 43 हजार 825
कुल एक्टिव केस- 4 लाख 60 हजार 704
कुल मौत- 4 लाख 5 हजार 28

देश में अब कोरोना संक्रमण के नए मामलों से कम रिकवरी हो रही है. 7 जुलाई तक देशभर में 36 करोड़ 48 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33 लाख 81 हजार टीके लगाए गए.

वहीं अबतक करीब 42 करोड़ 52 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.32 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 2 फीसदी से कम हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

महाराष्ट्र में बुधवार को वायरस संक्रमण के 9,558 नए मामले सामने आए और 147 मरीजों ने दम तोड़ दिया. संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,22,893 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,23,857 हो गई. राज्य में अब तक 58,81,167 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,14,625 मरीज उपचाराधीन हैं.

महाराष्ट्र में संक्रमण की दर 14.2 प्रतिशत है. विभाग के अनुसार, मुंबई में संक्रमण के 662 नए मामले सामने आए तथा नौ और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,26,278 हो गए और मृतकों की संख्या 15,573 पर पहुंच गई.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.