बिहार में पंचायत चुनाव के आगाज के साथ ही सभी प्रत्याशीयो के हौसले बुलन्द
1 min readबिहार में पंचायत चुनाव के आगाज के साथ नामांकन के बाद कि कड़ी में सभी मुखिया प्रत्याशी अपने पंचायत को अपनी जीत के बाद स्वर्ग बना देने की बात कह रहे है !
यह है बिहार के नरकटियागंज प्रखंड के नौतनवा पंचायत का नौतनवा गाँव जिसकी आबादी 8500 सौ के आस -पास है जो बरसात के समय महीनों बाढ़ के पानी से डूबा रहता है ..बावजूद इसके यहाँ की लंबी गुम्बज वाली मस्जिद के साथ ब्रह्मस्थान का भी विकास दिख रहा है ,
हर घर नल-जल के साथ पीसीसी सड़क भी दिख रही है कुल मिलाकर यहाँ के लोग हुए विकास से संतुष्ट है ..संतुष्टि इस बात से भी है कि इस पंचायत गाँव से खड़े हुए
नए प्रत्याशी ख़लीमुलाह देवान को पूर्व मुखिया इमरान का ढेरो सारा प्यार प्राप्त है जिसके बुते पर जीत के बाद और विकास कर इस पंचायत को स्वर्ग बना देने की गाँव के वोटरों के बीच खुलेआम घोषणा कर रहे है !