December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आइये जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन जाने आज का राशिफल

1 min read

मेष राशिफल : आज के दिन मन आनंदित रहने वाला है और चल रही मानसिक चिंता में भी कुछ राहत मिलेगी. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों का कार्यभार बढ़ रहा है, जिसको लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. पैतृक कारोबार में घाटे के कारण आपसी मतभेद हो सकता है, ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूरियों को कम करने का प्रयास करें.विद्यार्थी वर्ग आगामी परिक्षाओं को लेकर तैयार रहें और पढ़ाई में बिल्कुल भी आलस्य न करें. हेल्थ में बालों से संबंधित समस्याओं को लेकर चिंतित रहेंगे, डॉक्टर या ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद से इसका उपचार खोजना चाहिए.पारिवारिक वातावरण सामान्य रहने वाला है.

वृषभ राशिफल : आज के दिन आपको सकारात्मक और मीठा बोलना होगा. ध्यान रहे, आप दूसरों के गुणों की चर्चा करें न कि उसके अवगुणों को वाणी के माध्यम से कहे. ऑफिशियल कार्यों में आपका आइडिया सराहनीय साबित होगा लेकिन थोड़ा और प्रैक्टिकल वर्क करने की भी आवश्यकता है. अनाज से संबंधित कारोबार करने वालों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. युवा वर्ग करियर को लेकर चिंतित नजर आएंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो आज बासी भोजन के सेवन से बचना चाहिए, डिहाइड्रेशन जैसी समस्या हो सकती है. बच्चों के व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन देखकर गुस्सा करने के बजाए, मित्र की भांति समझाएंगे तो बेहतर होगा.

मिथुन राशिफल : आज के दिन एक्टिव रहेंगे जिससे कठिन कार्य भी सरलता से पूर्ण होते नजर आएंगे. जो लोग इंजीनियर हैं, उन्हें बड़ी कंपनी या बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. जो लोग आयुर्वेदिक औषधि का कारोबार करते हैं, उनके लिए दिन मुनाफे से भरा रहने वाला है. हेल्थ में पौष्टिक आहार को वरीयता दें, न की तीखा और चिकनाई युक्त भोजन को हो सके तो हल्का सुपाच्य भोजन करें. सामाजिक गतिविधियों में शामिल होना पड़ सकता है, तो वहीं महामारी (कोरोना) को नजरअंदाज न करें. पारिवारिक बिगड़े संबंधों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए, वर्तमान में ग्रहों की स्थितियां रिश्तों को मजबूत करने में सहायक होगी.

कर्क राशिफल : आज के दिन ग्रहों की नकारात्मक स्थिति वाणी में कठोरता ला सकती है, ऐसे में दूसरों से बात-चीत के दौरान शब्दों का चयन सोच-समझकर करें. शिक्षा से संबंधित नौकरी करने वालों की स्थितियां सामान्य होती नजर आ रही है.जो कारोबारी प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का कार्य करते हैं, उन्हें बड़ी डील हाथ लग सकती है. विद्यार्थी वर्ग अपनी पढ़ाई को लेकर लापरवाही न करें. स्वास्थ्य में जो लोग स्विमिंग करते हैं उनको बहुत अलर्ट रहने की आवश्यकता है, जैसे कान में पानी जाना या इंफेक्शन होने की आशंका है. परिवार व कुल में कहीं से शुभ समाचार मिल सकता है, जिससे आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगें.

सिंह राशिफल : आज के दिन लाभ की संभावना बनी हुई है, पुराने निवेशों से लाभ कमा सकते हैं. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को नयी नौकरी के ऑफर मिल सकते हैं, वहीं दूसरी ओर जिनकी बात पक्की होनी है उन्हे इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकता है. बड़े व्यापारी कर्मचारियों पर पैनी निगाह बना कर रखें, क्योंकि कर्मचारी और ग्राहकों के बीच मामूली सी बात को लेकर विवाद हो सकता है. युवाओं को आज एक्टिवनेश दिखानी होगी, कामकाज को लेकर नये तरीके खोजने चाहिए. हेल्थ में कल की भांति आज भी लापरवाही न बरतें, पुरानी बीमारी है तो दवाएं समय पर लेना होगा. जीवनसाथी और मित्रों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.

कन्या राशिफल : आज के दिन आपका मनोबल कुछ मजबूत होता नजर आएगा, तो वहीं दूसरी ओर ध्यान रहे इस पर आलस्य की जंग न लगने पाए. ऑफिस में आपके द्वारा की गई मेहनत अब ख्याति के रूप में मिलने वाली है. रुका हुआ प्रमोशन लेटर भी मिल सकता है. नए कारोबार को स्टार्ट के करने के लिए मेहनत के साथ-साथ धैर्य भी रखने की आवश्यकता है, साथ ही पिछला किया गया निवेश लाभ के रूप में मिलने की संभावना है. सेहत को लेकर अनिद्रा की परेशानी घेर सकती है, ऐसे में दिनचर्या व्यवस्थित करें. भाई व भाई तुल्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा और उनके प्रति आपका सम्मान उन्नति दिलाएगा.

तुला राशिफल : आज के दिन लेशमात्र भी आत्मविश्वास में कमी न आने दें. ऑफिस में कार्य पूरा नहीं हो पा रहा हो तो अन्य स्थान से डि-फोकस होकर कार्य पर फोकस करें. व्यापारियों को आज से व्यापार के कुछ नए रास्ते खुलते हुए नजर आएंगे, सरकार की ओर से भी लाभ प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग याद किए हुए विषयों को पुनः रिवीजन करें. युवा वर्ग को मुश्किलों से बाहर निकलने के लिए कोई न कोई रास्ता अवश्य मिलेगा. सेहत में अधिक काम के चलते सिर व आंखों में दर्द रहेगा इसलिए काम के बीच-बीच में थोड़ा रिलैक्स भी करते चलें. पारिवारिक माहौल प्रफुल्लित रखना आपकी जिम्मेदारी है.

वृश्चिक राशिफल : आज के दिन दिमाग को हल्का रखें और कोशिश करें की मन चिंता ग्रस्त न हो, यदि किसी अपने से बात करेंगे तो कोई न कोई मार्ग अवश्य मिल जाएगा. आजीविका के क्षेत्र में कुछ नये बदलाव की संभावना है, संभवतः मनचाहा स्थानांतरण मिल सकता है. रद्दी खरीदने व बेचने से संबंधित कारोबार करने वाले व्यापारियों को लाभ प्राप्त हो सकता है. स्वास्थ्य में गिरकर या वाहन से चोट लगने की आशंका दिख रही है इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतें. छोटे भाई से विवाद की स्थिति बन सकती है ऐसे में आपको धैर्य से काम लेना है. कहीं से धार्मिक कार्यक्रम के लिए निमंत्रण आ सकता है.

धनु राशिफल : आज के दिन सकारात्मक परिवर्तन आपके जीवन का रुख बदल सकता है, तो वहीं दूसरी ओर आर्थिक निवेश करने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. नौकरीपेशा से जुड़े लोगों को कार्यों को मिले समय पर खत्म करने पर फोकस करना होगा, साथ ही अधीनस्थों के कार्यों की समीक्षा करनी होगी. बिजनेस करने वालों के लिए स्थितियां अच्छी होगी जो भविष्य में लाभ देने में भी सहायक रहेगी. युवाओं को अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए. जिन लोगों को पेट से संबंधित परेशानियां रहती हैं अब वह बड़ी हो या छोटी सभी को गंभीरता से लें. परिवार में मनोरंजन करने में दिन व्यतीत होगा.

मकर राशिफल : आज के दिन की शुरुआत भगवत-भजन व महादेव जी की पूजा-अर्चना से करें. ऑफिस में बेवजह बोलने के बजाय ज्ञानवर्धक बातें सुनिए और चुपचाप अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें. बड़े व्यापारियों को वर्तमान समय की स्थितियों को देखते हुए माल स्टॉक करने से बचना चाहिए, नहीं तो माल और धन दोनों बेकार हो सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से हाई बीपी व शुगर से संबंधित रोगियों के प्रति आज विशेष अलर्ट रहें, साथ ही बेवजह के तनाव से दूर भी रहें. परिवार में किसी पुराने सदस्य से लाभ मिलने की उम्मीद है. सामाजिक स्तर पर सहयोग प्राप्त होगा. कोई नई वस्तु भी खरीदने की योजना बनेगी.

कुंभ राशिफल : आज के दिन ज्यादा न सोचते हुए आशावादी की भांति काम प्रारम्भ करिए भाग्य आपके साथ हैं. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोग कठिन कार्य करते समय समझदारी का परिचय दें, क्योंकि इस समय आपकी एकाग्रता में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. कारोबारियों को किसी के वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहिए, अन्यथा सामाजिक रूप से अपमानित होना पड़ सकता है. छात्रों को वर्तमान समय में परीक्षा को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. हेल्थ को लेकर कब्ज से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें. घर के छोटों की संगत पर ध्यान देना चाहिए, कहीं ऐसा न हो पीठ पीछे कोई बड़ी बात हो जाएं.

मीन राशिफल : आज के दिन सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा, जिसका प्रभाव मनस पटल पर पड़ेगा. ऑफिशियल कार्यों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग बखूबी कर रहे हैं, आज इसे ऐसे ही बनाए रखना है. बिजनेस यदि कई दिनों से घाटे पर है तो आर्थिक स्थिति को देखकर जल्दबाजी में बड़े फैसले लेने से बचे. युवा वर्ग चल रही मेहनत के बल पर अच्छा परिणाम प्राप्त कर पाएंगे. हेल्थ में बुखार व हरारत की स्थिति बनी रह सकती है, जिनको कई दिनों से यह समस्या है उन्हें लापरवाही नहीं करनी चाहिए, सावधानियों को बरतें हुए डॉक्टर से संपर्क करें. यदि पारिवारिक कोई विशेष दिन है तो उसे उत्सव के साथ मनाएं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.