December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Xiaomi Mi Note 10 जल्द भारत में होगा लॉन्च,

1 min read
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी जल्द ही लेटेस्ट स्मार्टफोन एमआई नोट 10 (Mi Note 10) के दोनों वेरियंट्स को भारत में लॉन्च करने की तैयार में है। यूजर्स को इस फोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा, बड़ा डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी ने एमआई नोट 10 और सीसी9 प्रो को कुछ सप्ताह पहले ग्लोबल लेवल पर पेश किया था। 

इसके बाद से ही इन डिवाइसेज की भारत में लॉन्चिंग को लेकर चर्चा होने लगी थी। सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही एमआई नोट 10 सीरीज को भारतीय बाजार में उतारेगी। फिलहाल, शाओमी ने अब तक इस सीरीज की भारत में लॉन्चिंग और कीमत को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

एमआई नोट 10 की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी इस फोन को नए साल में लॉन्च करेगा। साथ ही इस फोन के दोनों रैम वेरियंट्स की कीमत 40,000 से लेकर 52,000 रुपये तक के बीच रखी जा सकती है। वहीं, कंपनी ने इस फोन के 6 जीबी रैम +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की 549 यूरो (43,200 रुपये) और नोट 10 प्रो के 8 जीबी रैम +256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 649 यूरो (51,000 रुपये) रखी थी।

एमआई नोट 10 की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इन दोनों फोन में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस सीरीज के फोन्स को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट मिला है। वहीं, दोनों फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

एमआई नोट 10 और नोट 10 प्रो का कैमरा

कैमरा की बात करें तो नोट 10 और 10 प्रो में पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शॉर्ट टेलीफोटो लेंस, पांच मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। वहीं, यूजर्स 32 मेगापिक्सल वाले फ्रंट कैमरा से शानदार सेल्फी क्लिक कर सकेंगे।

एमआई नोट 10 और नोट 10 प्रो की बैटरी और कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने दोनों फोन में डुअल नैनो सिम, 4जी VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए हैं। साथ ही यूजर्स को इस फोन में 5,260 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस होगी।
loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.