January 4, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

प्रधानमंत्री आज करेंगे शुभारम्भ लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘न्यू अरबन इण्डिया थीम’

1 min read

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल दिनांक 05 अक्टूबर, 2021 को लखनऊ में देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘न्यू अरबन इण्डिया थीम’ के साथ आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार व नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान मंे आयोजित 03 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तथा केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी भी सम्मिलित होंगे।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जी स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत आगरा, अलीगढ़, बरेली, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं अयोध्या में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम एवं नगरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अमृत मिशन के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न शहरों में उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्मित पेयजल एवं सीवरेज की कुल 4,737 करोड़ रुपए की 75 विकास परियोजनाओं का लोकर्पण/शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री जी सभी 75 जनपदों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाभी वितरण कर उनसे संवाद भी करेंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री जी जनपद लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का फ्लैग आॅफ भी करेंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.