December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

1 min read

आज 9 अक्टूबर है. आज नवरात्रि का तीसरा और चोथा दिन एकसाथ है. नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के मां चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाती है. जो मां की सच्चे मन और भक्तिभाव से आराधना करते हैं

मां दुर्गा उनके सारे कष्ट हर लेती हैं और उन्हें सुख-शांति एवं समृद्धि प्राप्त होती है. नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा की पूजा ‘कुष्मांडा’ के रूप में की जाती है. अपनी मंद मुस्‍कान द्वारा ‘अण्ड’ यानी ‘ब्रह्मांड’ की उत्‍पत्ति करने के कारण इन्हें कुष्मांडा कहा गया है.

मान्‍यता है कि जब दुनिया नहीं थी, तब इन्होंने ही अपने हास्य से ब्रह्मांड की रचना की थी इसीलिए इन्‍हें सृष्टि की आदिशक्ति कहा गया है. आज शनिवार है. शनिवार का दिन शनि देव की उपासना के लिए विशेष होता है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.

आज की तिथि – आश्विन शुक्ल तृतीया
आज का नक्षत्र – विशाखा
आज का करण – गर
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – प्रीति
आज का वार – शनिवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:33:00
सूर्यास्त – 18:19:00
चन्द्रोदय – 09:11:00
चन्द्रास्त – 20:11:59
चन्द्र राशि – तुला

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 11:40:28
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – 11:44:57 से 12:31:39 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 06:18:03 से 07:04:45 तक
कुलिक – 07:04:45 से 07:51:27 तक
कंटक – 11:44:57 से 12:31:39 तक
राहु काल – 09:13:11 से 10:40:44 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 14:52:25 से 15:39:14 तक
यमघण्ट – 16:26:02 से 17:12:51 तक
यमगण्ड – 15:04:07 से 16:31:53 तक
गुलिक काल – 08:01 से 09:30 तक

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.