पंचांग से जानें आज 14 अक्टूबर का शुभ और अशुभ मुहूर्त
1 min readआज 14 अक्टूबर है. तिथि के हिसाब से नवरात्रि नौंवा दिन है. यानी आज महानवमी है. आदिशक्ति जगदंबा की परम कृपा प्राप्त करने हेतु नवरात्रि में दुर्गाष्टमी व महानवमी पूजन का बड़ा ही महत्व है. इस दिन कन्या पूजन किया जाता है.
नवमी की तिथि में मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवमी की कल्याणप्रद, शुभ बेला श्रद्धालु भक्तजनों को मनोवांछित फल देकर नौ दिनों तक लगातार चलने वाले व्रत व पूजन महोत्सव के संपन्न होने के संकेत देती है.
मां दुर्गा की आराधना से व्यक्ति अनेक शुभ लक्षणों- धन, ऐश्वर्य, पत्नी, पुत्र, पौत्र व स्वास्थ्य से युक्त होकर जीवन के अंतिम लक्ष्य मोक्ष को भी सहज ही प्राप्त कर लेता है.
आज गुरुवार है. गुरुवार को भगवान बृहस्पति की पूजा की जाती है. भगवान बृहस्पति को साधु और संतों का देव माना गया है. भगवान बृहस्पति को पीला रंग बहुत पसंद है. पीला रंग संपन्नता का प्रतीक भी है.
यही वजह है कि पीला रंग इस दिन को समर्पित किया गया है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल नवमी
आज का नक्षत्र –उत्तराषाढा
आज का करण – बलव
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – ध्रुति
आज का वार – गुरुवार
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 6:35:00
सूर्यास्त – 06:15:00
चन्द्रोदय – 14:24:59
चन्द्रास्त – 25:02:00
चन्द्र राशि – मकर
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5122
दिन काल – 11:32:10
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – 11:43:57 से 12:30:06 तक
अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 10:11:40 से 10:57:49 तक, 14:48:32 से 15:34:41 तक
कुलिक – 10:11:40 से 10:57:49 तक
कंटक – 14:48:32 से 15:34:41 तक
राहु काल – 13:52 से 15:20 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 16:20:49 से 17:06:58 तक
यमघण्ट – 07:07:05 से 07:53:14 तक
यमगण्ड – 06:20:57 से 07:47:28 तक
गुलिक काल – 09:30 से 10:58 तक