December 28, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने विधायक निधि के अन्तर्गत ककरा घाट पर सामूहिक विवाह घर का किया शिलान्यास

1 min read

उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मा० नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी एवं माननीया महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी के द्वारा आज वार्ड 66 मीरापुर, वार्ड 62 मालवीय नगर , वार्ड 72 नारायण सिंह नगर, वार्ड 48 तुलसीपुर , वार्ड 60 मुठ्ठीगंज भाग 2, वार्ड 73 अतरसुइया के विकास कार्याे नाली, गली, सड़क/इंटरलॉकिंग का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया । जिसकी लागत लगभग (3,10,73000 रु) तीन करोड़ दस लाख तेहत्तर हज़ार रुपये का व्यय किया गया । इसके अतिरिक्त विधायक निधि के अंतर्गत ककरा घाट पर सामूहिक विवाह घर का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया ।

(1) नगर निगम निधि के अंतर्गत अहिराना रोड पर अहिराने गली का निर्माण कार्य ।
(2) वार्ड 62 मालवीय नगर में सदानन्द श्रीवास्तव व शुलभ शौचालय के सामने गली का सुधार कार्य ।
(3) मालवीय नगर में रमेश कुमार रस्तोगी म न 18। कूंचा राम गंगा प्रसाद व विपिन चोपड़ा के मकान के सामने सी.सी. रोड का निर्माण कार्य ।
(4) नगर निगम निधि के अंतर्गत खुशहाल पर्वत में श्री पी. के. मिश्रा की गली का निर्माण कार्य ।
(5) महावीर गली में हनुमान मंदिर से  लेकर ट्यूबवेल तक गली सड़क निर्माण कार्य ।
(6) चमेली बाई धर्मशाला के पीछे से लेकर शिवचरण लाल रोड छत्रिग्रस्त वाल टू वाल सड़क सुधार कार्य ।
(7) सुदर्शन चौराहा से लेकर बलुआघाट बारादरी तक पटरी नाली निर्माण कार्य ।
(8) उदासीन आश्रम बलुआघाट मकान नंबर 239/146 के पास कच्ची गली का निर्माण कार्य ।
(9) वार्ड 73 अतरसुइया में कल्याण घर चौराहे से म न 1442 के पास गली एवं नाली का सुधार कार्य ।
(10) वार्ड 73 अतरसुइया पजावा के पीछे गली एवं नाली का सुधार कार्य ।
(11) वार्ड 66 में बक्सा वाली गली के पास सूर्य प्रकाश पांडे, शंकर लाल वर्मा मकान नंबर 552/23 एवं एस के मिश्रा की गली एवं नाली का सुधार कार्य ।
(12) वार्ड 48 तुलसीपुर 60 फिट रोड से इलाहाबाद सिटी रोड तक सड़क पटरी का सुधार कार्य ।
(13) वार्ड 48 तुलसीपुर नुरुल्ला रोड पर रंगोली गेस्ट हाउस हाउस होते हुए 60 फीट रोड तक पटरी का मरम्मत कार्य ।
(14) वार्ड 48 तुलसीपुर गोविंद सिंह मार्ग से सीएचसी होते हुए गली तक नाली गली पुलिया का मरम्मत कार्य।
(15) वार्ड 48 तुलसीपुर में मोहल्ला लाल कॉलोनी मकान नंबर 10 बटे 6 अखिलेश सहाय के पीछे दुर्गा पूजा प्राथमिक विद्यालय के पास गली, नाली का सुधार कार्य ।
(16) वार्ड 66 मीरापुर में हर्षवर्धन नगर से सरियापुर तक 60 फिट रोड का सुधार कार्य ।
(17) वार्ड 78 मीरापुर में डीएवी स्कूल के बगल ककरा घाट रोड पर विमल कैफे से डी.ए.वी. ग्राउंड के पीछे की गली एवं नाली का सुधार कार्य ।
(18) वार्ड 66 मीरापुर में मकान संख्या 68/48 पर सुरेंद्र सिंह के मकान से गुरुद्वारा रोड होते हुए अपार्टमेंट के सामने गेट तक गली नाली पुलिया का सुधार कार्य ।
(19) वार्ड 66 मीरापुर में ककरा घाट रोड से जानकी हलवाई मस्जिद प्राथमिक विद्यालय तक गली एवं नाली का सुधार कार्य ।
(20) वार्ड 66 मीरापुर 60 फीट रोड हर्षवर्धन नगर में नाले पर स्लैब व क्षतिग्रस्त नाला गली का मरम्मत कार्य ।
(21) वार्ड 66 मीरापुर हर्षवर्धन नगर मुख्य मार्ग 60 फीट रोड पर आरसीसी नाली एवं पुलिया का निर्माण कार्य ।
(22) वार्ड 66 मीरापुर हनुमान मंदिर से पहले 400 बटे दो ईश्वर दंत मेहरोत्रा से मुखर्जी एवं पंजाबी कॉलोनी की गली एवं नाली का सुधार कार्य ।
(23) वार्ड 58 मिर्जापुर मकान नंबर 535ठ/। रमेश जी खन्ना के सामने इंटरलॉकिंग तथा बैंज़र पैलेस के पीछे गली नाली का सुधार कार्य ।
      इस अवसर पर पार्षद ओम प्रकाश द्विवेदी, पार्षद रुचि गुप्ता, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, पार्षद दीपेश यादव, पार्षद पूजा कक्कड़, दिनेश विश्वकर्मा, मनोज कुमार मिश्रा, मुट्ठीगंज किशोरी लाल जयसवाल, दिलीप केसरवानी, अनिल केसरवानी, लवकुश केसरवानी, बचपन गुप्ता, काशीक्षेत्र हर्ष केसरी, परमानंद वर्मा, मण्डल मंत्री सचिन जायसवाल, नीरज गुप्ता, नीरज टण्डन, विनित निषाद, विनोद निषाद, आदि लोग उपस्थित रहे ।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.