मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियांे के सम्बन्ध मे बैठक की
1 min readउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियांे के सम्बन्ध मे बैठक करते हुए मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारियां समय से पूर्ण किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा एवं व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। नगर निगम, गोरखपुर विकास प्राधिकरण एवं लोक निर्माण विभाग सड़कों को ठीक करे, जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो।
मुख्यमंत्री जी ने पुलिस विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा एवं पार्किंग आदि की सुदृढ़ व्यवस्था की जाये। साथ ही, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनायी जाये। उन्होंने कहा कि पर्व के दिन विशेष टेªनों एवं परिवहन निगम की बसांे का संचालन भी किया जाये।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।