उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने कुश भार्गव द्वारा लिखित उपन्यास डान्स आफ डेस्टनी का किया विमोचन
1 min readप्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज लखनऊ में रानी लीला राजकुमार जी की कोठी में पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने कुश भार्गव द्वारा लिखित उपन्यास डान्स आफ डेस्टनी का विमोचन किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रजज्वलित कर के किया।
उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुश भार्गव का उपन्यास अनूठा है। उन्होंने इस उपन्यास को लखनऊ विश्वविद्यालय की स्मृतियों के साथ जोड़ा है। उन्होंने उपन्यास को प्रेमकथा का अनूठा प्रस्तुतीकरण किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के सर्वे के अनुसार लेखक की आयु बहुत लम्बी होती है। क्योंकि वे लोग चिन्तन करते रहते है जिससे उनका मस्तिष्क सक्रिय रहता है। मस्तिष्क सक्रिय होने से शरीर के अन्य अंग भी सक्रिय रहते है।
उपमुख्यमंत्री ने अपनी लखनऊ विश्वविद्यालय की स्मृतियों के बारे में उपस्थित लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के पी0जी0 ब्लाक तथा मिल्क बार के बारे में चर्चा कीं। उन्होंने अपनी रानी लीला राजकुमार जी की कोठी में बिताये हुये अपने बचपन के दिनों को याद करके लोगों के बीच साझा किया। उन्हांेने अपने माता-पिता और नानी के जीवन पर भी प्रकाश डाला।
लेखक श्री कुश भार्गव ने उपमुख्यमंत्री को कार्यक्रम में आने तथा उनके पुस्तक का विमोचन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पुस्तक में लखनऊ विश्वविद्यालय की स्मृतियों को साझा करते हुए अंग्रेजी मंे अपना पहला उपन्यास लिखा है। उन्होंने कहा कि वो अब भीष्म पितामह पर अपना दूसरा उपन्यास लिख रहे है।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर अम्मार रिजवी, श्री आर0के0 पण्डित, मो0 शाहबुद्दीन, मुमताज अली खान, अमीर नजीर खान महमूदाबाद, श्री दिग्विजय सिंह तिरवाह, श्री दिव्याकर प्रताप सिंह, श्री अनिल रस्तोगी, श्री अजीत सिंह, श्री सुधीर हलवासिया, श्री आर0एन0 सिंह, श्री आदेश सेठ, श्री यतेन्द्र मिश्रा, डा0 मीनाक्षी पावा, श्री विक्रम सेठ, श्री अनिल भार्गव, श्री विवेक पुनवानी, श्री मनीष सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।