प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुई कड़ी कार्यवाही
1 min readयूपी के प्रयागराज में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है. एडीजी जोन के निर्देश पर 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है,
जिनमें एक सब इंस्पेक्टर और 8 कॉन्स्टेबल शामिल हैं. ये पुलिसकर्मी QRT टीम-6 में शामिल थे. सभी आठ कॉन्स्टेबल कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाने से आए थे. सब इंस्पेक्टर प्रयागराज के नवाबगंज थाने में तैनात थे.
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को यूपी के प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने 16 लाख महिलाओं को 1000 करोड़ रुपये की सौगात दी. प्रधानमंत्री ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि महिलाएं लड़कियों के लिए शादी की उम्र 21 साल करने के सरकार के फैसले से खुश हैं, लेकिन इससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है.
मोदी ने कहा था, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए 30 लाख मकानों में से 25 लाख उत्तर प्रदेश में महिलाओं के नाम पर रजिस्टर्ड हैं. यह महिलाओं के सच्चे सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा था, लड़कियों को आगे पढ़ने और बढ़ने का अवसर मिले, इसलिए केंद्र ने उनके विवाह की आयु 18 से बढ़ाकर 21 साल करने का प्रयास किया. लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, यह सब देख रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान और एसटी हसन ने विवाह की कानूनी उम्र बढ़ाने की केंद्र की पहल की आलोचना की थी. हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद को इन सांसदों के बयान से यह कहते हुए अलग किया था कि सपा एक प्रगतिशील पार्टी है और सांसदों के विचार व्यक्तिगत हैं.