तमिलनाडु में ओमिक्रोन के एक साथ 33 नए मामले आने से मचा हड़कंप
1 min readओमिक्रोन के मामले दिल्ली और मुंबई के साथ ही देश के दूसरे राज्यों में भी तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं. तमिलनाडु में ओमिक्रोन के 33 नए मामले गुरुवार को सामने आए हैं. कोरोना वायरस पॉजिटिव के इन सभी लोगों को नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद जांच में इन सभी में ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं.
तमिलनाडु में 33 नए केस आने के बाद राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर अब 34 हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने तमिलनाडु में ओमिक्रोन के इस बढ़े मामले की पुष्टि की. इसके बाद अब देश में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 269 हो गए हैं.
महाराष्ट्र- 62 रिकवरी 35
दिल्ली- 64 रिकवरी 23
तमिलनाडु 34 रिकवरी 0
तेलंगाना- 24 रिकवरी 0
राजस्थान- 21 रिकवरी 19
कर्नाटक- 19 रिकवरी 15
केरल- 15 रिकवरी 0
गुजरात 14 रिकवरी 4
Total cases of #Omicron variant in Tamil Nadu rises to
— ANI (@ANI) December 23, 2021
34: State Health Minister Ma Subramanian
(File photo) pic.twitter.com/015HnA0bvq
जम्मू-कश्मीर 3 रिकवरी 3
आंध्र प्रदेश 2 रिकवरी 1
ओडिशा 2 रिकवरी 0
उत्तर प्रदेश 2 रिकवरी 2
चंडीगढ़ 1 रिकवरी 0
लद्दाख 1 रिकवरी 1
उत्तराखंड 1 रिकवरी 0
पश्चिम बंगाल 1 रिकवरी 1
ओमिक्रोन 16 राज्यो में फैल चुका है. 23 दिसंबर तक 269 केस सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी चेतावनी दी है कि कोरोना तीन गुना तेजी से फैलता है और इसलिए अब सावधानी रखने का वक्त आ चुका है. लेकिन इस खतरे के बाद भी देश में सावधानी नहीं दिख रही.
यही वजह है कि केंद्र ने भी राज्यों को तीसरी लहर रोकने के लिए चिट्ठी लिखकर कहा है कि जिस जिले में 10 फीसदी से ज्यादा संक्रमण दर हो वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं. रात में कर्फ्यू लगाया जाए. शादियों और अंतिम संस्कार में लोगों की संख्या कम करने के साथ-साथ बड़ी सभाओं में सख्त नियम लागू करने की सलाह दी गई है.