December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मुख्यमंत्री ने आगामी 28 दिसम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कानपुर भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की

1 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास पर आगामी 28 दिसम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित कानपुर भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम से सम्बन्धित सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर प्रभावी इंतजाम किए जाएं। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वालों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था प्रभावी ढंग से की जाए। कार्यक्रम एवं पार्किंग स्थल पर पेयजल तथा शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए। पार्किंग स्थल पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की भी व्यवस्था की जाए। कार्यक्रम स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे लोगों को प्रभावी ढंग से मॉनिटर किया जाए।

कानपुर से वर्चुअल माध्यम से औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना, सांसद श्री सत्यदेव पचौरी, मण्डलायुक्त कानपुर श्री राजशेखर, जिलाधिकारी कानपुर श्री विशाख जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण ने प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन श्री दीपक कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती वीना कुमारी मीना, यू0पी0एम0आर0सी0 के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कुमार केशव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज यहां साइंटिफिक कंवेन्शन सेण्टर, के0जी0एम0यू0 में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम ‘अटल राम संकल्प, अपने-अपने राम’ का आयोजन श्रद्धेय पं0 अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउण्डेशन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने अटल जी की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि उनकी स्मृतियों के संदर्भ में इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि अटल जी दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर पक्ष और विपक्ष सभी की श्रद्धा और सम्मान के पात्र थे। उनका 06 दशकों तक का लम्बा सार्वजनिक जीवन निष्कलंक रूप से रहा। अटल जी जैसा विराट व्यक्तित्व कोई दूसरा नहीं हो सकता। अटल जी का मानना था कि राजनीति मूल्यों और आदर्शों की होनी चाहिए। सिद्धांतविहीन राजनीति का स्थान सार्वजनिक जीवन में नहीं होना चाहिए। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कभी भी मूल्यों और आदर्शों से समझौता नहीं किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अटल जी सार्वजनिक जीवन और कार्यों में समग्रता की दृष्टि रखते थे। वे मानवतावादी, प्रखर चिंतक एवं बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी, लोकप्रिय और सर्वमान्य राजनेता थे, जिनका सभी सम्मान और आदर करते थे। अटल जी एक साहित्यकार और संवेदनशील कवि भी थे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी को प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अटल जी का मानना था कि ‘आदमी न ऊंचा होता है, न नीचा होता है, न छोटा होता है, न बड़ा होता है, आदमी सिर्फ आदमी होता है’। उन्होंने यह भी कहा कि ‘छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता’। साथ ही, यह भी कि ‘मेरे प्रभु मुझे इतनी ऊंचाई कभी मत देना कि मैं गैरों को गले न लगा सकूं’। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वतंत्र भारत में अटल जी की परम्परा का अनुसरण करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एक सच्चे कर्मयोगी की भांति देश हित और देशवासियों के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। काशी में नवनिर्मित बाबा विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया जा चुका है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘साहित्यगंधा’ पुस्तिका का विमोचन किया गया। उन्होंने अटल जी के साथ कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं के युवा विजेताओं को भी सम्मानित किया।
श्रद्धेय पं0 अटल बिजारी वाजपेयी मेमोरियल फाउण्डेशन के अध्यक्ष श्री ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अटल जी की स्मृतियों एवं संस्मरणों को साझा किया।
कार्यक्रम में कवि कुमार विश्वास द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृतियों के परिप्रेक्ष्य में ‘अटल राम संकल्प, अपने-अपने राम’ की प्रस्तुति की गयी।
इस अवसर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टण्डन, जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सतीश चन्द्र द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद अयोध्या में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी आयुर्वेद मेडिकल काॅलेजों और आयुष प्रणाली से जुड़े सभी काॅलेजों को आयुष विश्वविद्यालय से जोड़ने जा रही है। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, गोरखपुर का शिलान्यास 28 अगस्त, 2021 को राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से किया जा चुका है। इस आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल काॅलेज एवं चिकित्सालय, अयोध्या तथा जनपद उन्नाव, श्रावस्ती, गोरखपुर, हरदोई, सम्भल, मीरजापुर में 50-50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय और 250 राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी/आयुष-हेल्थ वेलनेस सेण्टर का शिलान्यास किया। साथ ही, जनपद जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, संतकबीरनगर, ललितपुर, कौशाम्बी, सोनभद्र तथा देवरिया में 50-50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं 500 आयुष-हेल्थ वेलनेस सेण्टर जनता को समर्पित किए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयुष चिकित्सा पद्धति के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर जिले में आज से 02 दिवसीय आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है। आयुष मेले का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि इन मेलों द्वारा लगभग 50 लाख मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की जाएगी। प्रदेश सरकार लगातार आयुष चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दे रही है। आयुष अस्पतालों, डिस्पेंसरी आदि का निर्माण कराया जा रहा है तथा वहां दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयुष चिकित्सा प्रणाली हमारे देश की परम्परागत चिकित्सा प्रणाली है। आयुष पद्धति व्यापक अनुभव पर आधारित चिकित्सा पद्धति है, जो लोक कल्याण का माध्यम है। यह चिकित्सा पद्धति संक्रामक रोगों के प्रति इम्युनिटी को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखण्ड के दौरान देश और दुनिया में आयुष चिकित्सा प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ी है। आज आयुष का काढ़ा घर-घर प्रचलित हो चुका है। वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति सावधानी एवं सतर्कता आवश्यक है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अयोध्या हम सबकी आस्था की प्रतीक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार का ध्येय अयोध्या को विश्व की सबसे सुन्दरतम नगरी के रूप में विकसित करने का है। नगरीय नियोजन के यह कार्य सरकार एवं जनता के परस्पर सहयोग से ही पूरे हो सकते हैं। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण पर कार्य कर रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद अयोध्या के विकास के दृष्टिगत अयोध्या को जल मार्ग से जोड़ने की बात कही। इससे यहां के किसान अपने उत्पादों को देश और दुनिया में बेच सकेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या एवं दक्षिण कोरिया का पुरातन सम्बन्ध रहा है। दक्षिण कोरिया की राजमाता अयोध्या की राजकुमारी थीं। उनके सम्मान में अयोध्या में क्वीन हो पार्क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर मोबाइल फोन बनाने वाली कम्पनी सैमसंग ने प्रदेश में निवेश किया है। यह कम्पनी प्रदेश में मोबाइल फोन बनाने का कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम ने देश और दुनिया के सामने अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। यहां भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के बन जाने से यहां के लोग देश एवं विदेश की यात्रा कर सकेंगे। लोकोपकारक एवं देशोपकारक रामराज्य की व्यवस्था शाश्वत एवं सार्वभौमिक है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार विकास की इस व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ इसी दृष्टि से लागू की गयी है। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेना आवश्यक है और यह वैक्सीन प्रभावी है।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री जी ने राजकीय इण्टर काॅलेज, अयोध्या में आयुष विभाग की प्रदर्शनी का अवलोेकन किया और स्टाॅलों का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की 109 लाभार्थियों को
1.19 करोड़ रुपये की धनराशि वितरित की। साथ ही, दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल प्रदान कीं एवं विभिन्न विकास योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने हनुमान गढ़ी एवं श्रीरामलला में दर्शन-पूजन किया और अयोध्या परिक्षेत्र में स्थित श्रीमणिराम दास छावनी में श्रीराम सत्संग भवन का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय आयुष और पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश धर्म एवं आध्यात्म का क्षेत्र है। भारत की प्राचीन आयुष चिकित्सा पद्धति आम जनमानस के लिए बहुत ही लाभकारी है। उन्होंने कहा कि आम लोगों में इस पद्धति का बेहतर प्रचार-प्रसार किए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्म सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण सहित केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.