राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सहूलियत देने के उदद्देश्य से स्मार्ट फोन एवं टैबलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा
1 min read उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने सीतापुर भ्रमण के दौरान लहरपुर तहसील के तहत अकबरपुर ग्राम स्थित सूरजकुंड मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 116 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 83 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इनमें आवास विकास परिषद निर्माण खण्ड लखनऊ-10 की 10.21 करोड़ की लागत 1 परियोजना (राजकीय महिला महाविद्यालय, सीतापुर) का लोकार्पण, जिला पंचायत सीतापुर की 13.84 करोड़ लागत की 28 परियोजनाओं का लोकार्पण, जिला पंचायत सीतापुर की 3.51 करोड़ लागत की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं जल निगम (ग्रामीण) की 89.28 करोड़ लागत की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के गरीबों के कल्याण के लिए निरन्तर कार्य कर रही है। सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया है। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार, अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनायी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकास एवं आस्था को सम्मान देने के विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। भक्तों की भावनाओं के अनुरूप अयोध्या मे भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का विकास किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम का विकास कर इसे भव्य स्वरूप दिया जा चुका है। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा जनपद सीतापुर के कामेश्वर नाथ धाम व नैमिषारण्य तीर्थ का विकास कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीतापुर जनपद के 02 लाख से अधिक परिवारों को आवास उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, जनपद में 07 लाख से अधिक परिवारों को एक-एक शौचालय भी उपलब्ध कराया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की पूरी मदद करने के लिये तत्पर है। राज्य सरकार द्वारा गन्ना किसानों के गन्ने के मूल्य का भुगतान समय से सुनिश्चित कराने के साथ ही सभी फसलों का उचित दाम किसानों को दिये जाने के लिये कार्य किये जा रहे हैं। पिछले साढ़े चार वर्षों में लगभग डेढ़ लाख करोड़ रूपये के गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को कराया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गरीबों के लिये कल्याणकारी योजनाएं पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव लागू की जा रही हैं। कोरोना महामारी के कठिन समय में गरीबों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें खाद्यान्न के साथ-साथ अच्छी गुणवत्ता की दाल, तेल, नमक शामिल है। जरूरतमंदों को इनका वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के समक्ष पहचान का संकट था लेकिन डबल इंजन की सरकार के प्रयासों के चलते विकास के नित नए आयाम हासिल करने में प्रदेश सफल हो सका है। बिना भेदभाव पात्रों को सरकारी नौकरी मिल रही है। अब तक प्रदेश के लगभग 05 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। अभी कुछ और युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सहूलियत देने के उदद्देश्य से स्मार्ट फोन एवं टैबलेट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। इससे न केवल युवाओं की शिक्षा का मार्ग आसान होगा बल्कि उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम होकर नए कौशल सीखने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी में सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश को परिवार मानते हुये सभी क्षेत्रों में बिना किसी भी भेदभाव के विकास किये जा रहे हैं। राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के प्रति विशेष ध्यान दिया है, जिसके चलते आज उत्तर प्रदेश की बेटियां बेझिझक अपने-अपने स्कूल, कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांव के विकास के लिये, गरीब के उत्थान के लिये, नौजवान के रोजगार के लिये, महिलाओं के कल्याण के लिये, प्रदेश के समग्र विकास के लिये राज्य सरकार निरन्तर कार्य कर रही है। लाखों परिवारों को आवास एवं शौचालय उपलब्ध कराये गये हैं। बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जनता को उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रदेश सरकार बेहतर कानून व्यवस्था की स्थापना करने में सफल रही है। महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिये भी अनेक योजनाएं संचालित की गयी हैं।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री कौशल किशोर, प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्री जितिन प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।