December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

नार्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी हुए कोरोना संक्रमित

1 min read

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब कई नेता भी संक्रमित मिल रहे हैं. जहां आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी वहीं नार्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी खुद को कोरोना संक्रमित बताया है.

ट्वीट करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा है 2 जनवरी से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. आज कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने लिखा कि सतकर्ता बरतते हुए मैंने खुद को कल ही आइसोलेट कर लिया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुझमें लक्षण हल्के हैं.

उन्होंने लिखा कि मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी खुद को आइसोलेट कर लें और अपनी जांच कराएं. बता दें कि पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है.

बताते चलें कि दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में सोमवार को 4099 नए कोरोना के मामले मिले, जिनमें पॉजिटिविटी रेट पिछले 24 घंटों में 6.46 प्रतिशत हो गई है.

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि लोग अस्पताल में भर्ती होने के लिए गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.