December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोविड संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं: मुख्यमंत्री

1 min read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां अपने सरकारी आवास कोविड संक्रमण के दृष्टिगत टीम-9 के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता ही कोविड नियंत्रण का आधार है। इस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिन मरीजों मंे कोरोना के लक्षण दिखें उन्हें होम आइसोलेशन में रखते हुए इलाज किया जाए और उनकी निरन्तर मॉनीटरिंग की जाए। कोमॉर्बिड मरीजों, बुजुर्गाें और बच्चों को संक्रमण से बचाने पर विशेष ध्यान दिया जाए, यदि वे संक्रमित हों तो उनके इलाज की प्रक्रिया मॉनीटर की जाए। उन्हें फौरन मेडिसिन किट उपलब्ध करायी जाए। संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार मिनी कंटेनमेन्ट जोन और कंटेनमेन्ट जोन की व्यवस्था बहाल करने पर विचार किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोगों को इस संक्रमण के विषय में संतुलित जानकारी दी जाए, ताकि उनमें पैनिक न क्रिएट हो। यह संक्रमण कम तीव्रता वाला है, अतः इसके लक्षण दिखने पर सामान्य मरीज होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक की सलाह से अपना इलाज कर सकता है। यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है। अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं। मरीज की जांच कराने के उपरान्त चिकित्सक द्वारा निर्दिष्ट इलाज होम आइसोलेशन में शुरू कर दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि संक्रमण के मद्देनजर सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ न लगायी जाए। जिन क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है वहां सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाए। सभी जनपदों में साफ-सफाई की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। आवश्यतानुसार सैनिटाइजेशन भी किया जाए। बदलती परिस्थितियों में व्यापक जनहित के दृष्टिगत स्वास्थ्य विशेषज्ञों के परामर्श के अनुसार नवीन कोविड गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इनका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निगरानी समितियां और इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर्स को पूरी तरह सक्रिय किया जाए। निगरानी समितियां अपना कार्य प्रभावी ढंग से करें। गांवों में प्रधान के नेतृत्व में और शहरी वार्डाें में पार्षदों के नेतृत्व में निगरानी समितियां क्रियाशील रहें। निगरानी समितियां घर-घर संपर्क कर बिना टीकाकरण वाले लोगों की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, ताकि उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी आई0सी0सी0सी0 में डॉक्टर्स का पैनल तैनात करते हुए लोगों को टेली कन्सल्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। जरूरत के मुताबिक लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जाए। कोविड के उपचार में उपयोगी जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाए।
मुख्यमंत्री जी को बैठक में अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटों में 02 लाख 19 हजार 256 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें 4,310 लोग कोरोना पॉजिविट पाए गये। इसी अवधि में 119 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि टीके की उपयोगिता को देखते हुए जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। अधिकाधिक स्कूलों में विशेष शिविर लगाए जाएं। बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि कोविड से बचाव के लिए अति महत्वपूर्ण टीकाकरण का कार्य प्रदेश में सुचारू रूप से चल रहा है। गत दिवस तक 15 वर्ष से अधिक आयु के 13 करोड़ 17 लाख से अधिक लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है, जबकि 07 करोड़ 68 लाख से अधिक लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। विगत दिवस 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के कोविड टीकाकरण में 04 लाख 16 हजार से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री श्री संदीप सिंह, मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री संजीव मित्तल, पुलिस महानिदेशक श्री मुकुल गोयल, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एम0एस0एम0ई0 श्री नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास श्री मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास श्री रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक कुमार, सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में लगभग 70 करोड़ रु0 की 24 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में लगभग 70 करोड़ रुपये लागत की कुल 24 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। इसमें 52 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा लगभग 18 करोड़ रुपये की 05 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पित परियोजनाओं में सूचना भवन/सूचना संकुल का निर्माण, चन्दा घाट पर निर्मित सेतु, कबीर धूनी/गोरख तलैया के सौन्दर्यीकरण का कार्य तथा शिलान्यास की गयी परियोजनाओं में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेण्ट प्रमुख रूप से शामिल है।
मुख्यमंत्री जी ने 1,000 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण किया। मुख्यमंत्री जी ने भरोहिया ब्लॉक परिसर में स्थापित ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर के सूचना कार्यालय व सूचना संकुल का यह भवन मीडिया प्रतिनिधियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन है। 16 करोड़ रुपये की लागत से गीडा, गोरखपुर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेण्ट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जमीन दे दी गयी है। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेण्ट की स्थापना हो जाने पर यहां के लोगों को उससे सम्बन्धित स्पेसिफिक कोर्स से जुड़ने का मौका मिलेगा। प्रयास होगा कि अगले सत्र से संस्थान के माध्यम से युवाओं को अपना सुनहरा भविष्य आगे बढ़ाने का अवसर प्राप्त होने लगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश का हर स्नातक और परास्नातक विद्यार्थी या इण्टरमीडिएट पास करके जो युवा आई0टी0आई0 या स्किल डेवलपमेण्ट का कोर्स कर रहा हो उसको टैबलेट अथवा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जा रहा है। लखनऊ में 60 हजार युवाओं को एक ही जगह टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किये गये। वाराणसी, गोरखपुर, अलीगढ़ और सहारनपुर में 02-02 हजार युवाआंे को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किये जा चुके हैं। प्रदेश के हर जनपद में टैबलेट/स्मार्टफोन पहुंच रहा है। हमारा प्रयास होगा कि कॉलेजवार, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आई0टी0आई0, डिग्री कॉलेज के सभी छात्र/छात्राआंे के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जायेगा। टैबलेट व स्मार्टफोन में जो खर्च आयेगा, उसे उत्तर प्रदेश सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्मार्टफोन/टैबलेट में उपयोगी कंटेन्ट उपलब्ध होगा। दुनिया की सबसे अच्छी कम्पनियों को जोड़कर छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम उपलब्ध कराया जायेगा। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत एक युवा जब अपनी पढ़ाई पूरी करता है, तो उसी दौरान वह अपना रास्ता तय कर सके, इसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री स्टैण्डअप योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि योजनाओं को भी इसके साथ जोड़ने का कार्य किया जाएगा। टैबलेट/स्मार्टफोन में इनसे सम्बन्धित सभी फंक्शन उपलब्ध होंगे। उनमें से किसी को भी क्लिक करेंगे, तो वांछित जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। कोरोना महामारी में न केवल ऑफलाइन एजुकेशन, बल्कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए भी स्मार्टफोन को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश के युवाआंे को प्रतियोगी परीक्षाआंे की तैयारी करने के लिए राज्य के बाहर न जाना पड़े, इसके लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन अभ्युदय कोचिंग क्लासेस को प्रदेश में प्रारम्भ किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही अनुभवी लोगों को इस कोचिंग के साथ जोड़ा गया है। राज्य सरकार प्रदेश में अच्छी कोचिंग उपलब्ध करा रही है। 10 हजार ऐसे युवाओं को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जो मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। प्रदेश का युवा अपने आपको केवल एक युवा नहीं, बल्कि एक स्मार्ट युवा भी कह सकता है। जब टैबलेट/स्मार्टफोन उसके हाथ में होगा, तो देश व दुनिया की सारी जानकारी उसकी पॉकेट में होगी, तो इससे वह अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वयं को तैयार कर पायेगा।
मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं है, यह असीमित है। आपको उसके लिए स्वयं को तैयार करना होगा। अगर आप उसके लिए अपने आपको तैयार करते हैं, तो यह मानकर चलिये कि आपका भविष्य उज्ज्वल है। जीवन में शॉर्टकट का रास्ता किसी व्यक्ति को तात्कालिक सफलता दिला सकता है, लेकिन स्थायी सफलता नहीं दे सकता। स्थायी सफलता के लिए व्यक्ति को परिश्रम के साथ ईमानदारी से पूरा प्रयास करना होगा। ईमानदारी से प्रयास करते हैं, तो जीवन मे सफलता पथ-पथ पर आपके साथ आती हुई दिखाई देगी। नये भारत का नया उत्तर प्रदेश इस दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पिछले पौने पांच वर्ष के दौरान राज्य सरकार ने साढे़ चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। 01 करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयीं, 60 लाख लोगों को स्वतः रोजगार से जोड़ने का कार्य भी किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 15 वर्ष से ऊपर के सभी बच्चे वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन कोरोना महामारी के खिलाफ सुरक्षा कवच है। कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई को जीतना है तो हम सबको इसमें सहभागी बनना होगा। सार्वजनिक स्थान पर मास्क अवश्य धारण करंे, हर हाल में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय करें। थर्ड वेव खतरनाक नहीं है, लेकिन सावधानी और सतर्कता बीमारी में हमेशा आवश्यक है। बीमारी को छुपाना नहीं चाहिए।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.