December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ग्रामीणों ने लगाया पुल नहीं तो वोट नहीं का पोस्टर, किया विरोध प्रदर्शन

1 min read

ब्लॉक क्षेत्र के भगवानपुर और डगौली के दर्जनों ग्रामीणों ने बृहस्पति वार को पुल नहीं तो वोट नहीं के नारों को बुलंद करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में ग्रामीणों ने होर्डिंग लगाकर पुल नहीं तो वोट बहिष्कार करने की धमकी देते हुए बोर्ड लगाया ग्रामीणों ने कहां कि जब तक उनकी मांगों को नहीं सुनी जाएगी, आगामी विधानसभा वोट का बहिष्कार जारी रखेंगे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि भगवानपुर टोंस नदी के तट पर बने प्राचीन शिव मंदिर और नरसिंह भगवान की कुटी है। कहां कि मंदिर और कुटी पर काफी दूर-दूर क्षेत्रों के श्रद्धालु पूजा पाठ करने आते हैं। कहां कि पुल न होने से आने जाने में लोगों को काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों कहां कि पुल के बन जाने से कोईरिया पार, अलीपुर, डगौली, शेखवलिया, देवलास आदि गांव के लोगों का यहां आना काफी सुगम हो जाएगा। कहां कि बरसात में शाम होते ही आवागमन बंद हो जाता है। इसे स्कूली बच्चों और प्रतिदिन आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के चलते न केवल क्षेत्र पिछड़ा हुआ है बल्कि काफी लंबे समय टोंस नदी पर पुल बनाने की मांग की जा रही है लेकिन आज तक जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की मांग को अनसुना कर चुप्पी साधे रहे हैं। कहां कि टौंस नदी पर पुल न होने से क्षेत्र जहां आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों के आवागमन बाधित रहता है वहीं पुल के अभाव में क्षेत्र का विकास भी बाधित है। प्रदर्शन के दौरान विश्वनाथ चैहान, चुनमुन सिंह, संतोष सिंह, पिंटू यादव, झंडू साहनी, रामाधार चैहान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.