उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष से उत्तराखंड की स्पीकर ने शिष्टाचार भेंट की
1 min read लखनऊ । उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूऱी भूषण ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना से उनके कार्यालय कक्ष विधान भवन में पुष्पगुच्छ व मोमेंटो भेंटकर शिष्टाचार भेंट की। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी ऋतु खंडूरी भूषण का पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र व मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री महाना ने उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण को उत्तर प्रदेश विधान भवन स्थित सभा मंडप को दिखाते हुए सदस्यों की संख्या ई- विधानसभा के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे एवं उत्तराखंड उत्तर प्रदेश विधानसभा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष, श्री सतीशमहाना जी से उनके कार्यालय कक्ष विधान भवन में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री महाना ने उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य से उ0प्र0 विधान भवन स्थित सभा मण्डप को दिखाते हुए सदस्यों की संख्या एवं ई-विधानसभा के बारे में भी चर्चा की।