बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019: यामागुची से मिली हार, खिताब से चूकीं भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु
1 min readज़रूर पढ़ें
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 का खिताब जीतने से चूक गईं। फाइनल मुकाबले में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
सिंधु 15-21, 16-21 से हार गईं। पूरे मैच के दौरान यामागुची सिंधु पर भारी पड़ीं और लगातार गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया।
इससे पहले दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने शनिवार को खेले गए महिला एकल के सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-3 चीन की चेन यू फेई को 21-19, 21-10 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
इस मैच से पहले यामागुची के खिलाफ सिंधु का बेहतरीन 10-4 का रिकॉर्ड था। यामागुची की जीत के बाद अब दोनों के बीच रिकॉर्ड 10-5 का हो गया है। यामागुची ने एक अन्य सेमीफाइनल में टॉप सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को 32 मिनट में 21-9, 21-15 से पराजित किया था।