केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, ‘जिन पर वर्षों जुल्म हुआ उनके लिए लाया गया CAB’
1 min readकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन बिल किसी की नागरिकता लेने के लिए नही लाया गया है. उन्होंने कहा कि यह बिल उनके लिए लाया गया है जिन पर वर्षों से अत्याचार किया गया है.
नकवी ने बिल का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि भय और भ्रम का भूत खड़ा कर झूठ का माहौल बनाया जा रहा है. सोनिया गांधी कह रही हैं कि काला दिन, जब देश का बंटवारा कराया था तब काला दिन नहीं था क्या. उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व के लोगों को बरगलाया जा रहा है. यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है.
बता दें नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 बुधवार को राज्यसभा में पारित हो गया। यह विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है। राज्यसभा में विधेयक के पक्ष में 125 जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े। इससे पहले विधेयक को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया।