लखनऊ में केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में सीएम के दौरे के समय बांटे गए कंबल वापस लिए गए।
1 min readलखनऊ। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में गुरुवार रात मुख्यमंत्री ने दौरा किया। इस दौरान रैन बसेरों में तीमारदार जमीन में पन्नी बिछाकर रात गुजारते मिले। कई लोगों को कंबल बांटे गए। वहीं, अदंर से मिले कंबल सीएम के जाने के बाद वापस ले लिए गए। ऐसे में तीमारदारों में आक्रोश है।ट्रॉमा सेंटर के रैन बसेरे में सीएम को अव्यवस्था मिली थी। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही केजीएमयू प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएम संग आए अफसरों ने कई तीमारदारों को कंबल दिए। वहीं, सीएम की मौजूदगी में अंदर से भी कई तीमारदारों को आनन-फानन में कंबल बांट दिए गए। मगर, सीएम के जाते ही अंदर से मिले कंबल तीमारदारों से वापस ले लिए गए। रैन बसेरे में ठहरे मऊ निवासी संजय कुमार, संतकबीर नगर निवासी गिरीश ने कहा कि सीएम के जाते ही कंबल वापस ले लिए गए। इसके बाद कोई पुरसाहाल नहीं है।