December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

हरियाणा के छात्रों को ठंड से राहत, 30- 31 दिसंबर को बंद रहेंगे स्कूल

1 min read

कड़ाके की सर्दी के चलते हरियाणा सरकार ने 30 और 31 दिसंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश देने का ऐलान किया है. हरियाणा के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर ब्रेक के चलते बंद रहते हैं. ऐसे में स्कूल अब 16 जनवरी को खोले जाएंगे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया “सरकार ने सोमवार से स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है, क्योंकि हरियाणा और पंजाब में ठंडी हवा ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, जहां हिसार में शनिवार को 0.2 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

आपको बता दें, हरियाणा ही नहीं गाजियाबाद में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने दो दिनों (27- 28 दिसंबर) तक सभी सरकारी और गैर सरकारी 12वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए थे.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था. अलीगढ़ में शीतलहर को देखते हुए डीएम के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 28 दिसंबर तक अवकाश की घोषणा कर दी गई थी. जिसके मुताबिक अब अलीगढ़ में सोमवार को स्कूल खुलेंगे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.