December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर प्रधानमंत्री समेत कई लोगों ने दी शुभकामनाएंने

1 min read

नई दिल्ली,  सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के 353 वीं जयंती पर वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘दसवें गुरु साहिब, गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर हम उन्हें नमन करते हैं.’ प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें बताया गया कि उन्होंने अन्याय और जातिगत भेदभाव के खिलाफ किस तरह संघर्ष किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि गोबिंद सिंह  का दर्शन और उनके आदर्श ‘नए भारत’ के लिए प्रासंगिक हैं.

वही राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और पीएम मोदी समेत अन्य कई लोगो ने शुभकामनाएं दी। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर के कहा, ‘गुरु गोविंद सिंह जी को उनकी जयन्‍ती पर मेरी श्रद्धांजलि। उनका जीवन लोगों की सेवा और सत्‍य, न्‍याय एवं करुणा के जीवन-मूल्यों के प्रति समर्पित रहा। गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन और शिक्षाएं हमें आज भी प्रेरित करती हैं।’ 

इसके साथ ही उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन को सभी के लिए अनुकरणीय बताया. नायडू ने ट्वीट किया, ‘आज गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर पूज्य गुरु की स्मृति को सादर नमन करता हूं तथा देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.