शनिवार: देर रात केएमपी एक्सप्रेस वे पर टायर फटने से टेम्पो पलट गया, इससे 3 कावड़ियों की मौत हो गई
1 min readइससे 3 कावड़ियों की मौत हो गई, जबकि 11 कावड़िए घायल हो गए। टेम्पो में काफी संख्या में युवक सोहना से सवार होकर हरिद्वार डाक कावड लेने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जब टेम्पो एक्सप्रेसवे पर पलवल सदर थाना इलाके में पहुंचा तो अचानक टायर फटने से टेम्पो पलट गया। उस समय टेम्पो की रफ्तार तेज बताई गई है।
loading...