भारत के पांच मुक्केबाजों: ने शुक्रवार को बैंकॉक में खेली जा रहे थाईलैंड ओपन के फाइनल में प्रवेश कर पदक पक्के कर लिए हैं
1 min readमहिलाओं में मंजू रानी (48 किलोग्राम) और भाग्यवती कचारी (75 किलोग्राम भारवर्ग) को सेमीफाइनल में हार से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जबकि पुरुषों में आशीष (69 किलोग्राम भारवर्ग) को फाइनल में जाने का मौका नहीं मिला।
इन पांच खिलाड़ियों में से एक महिला खिलाड़ी निखत जरीन और चार पुरुष खिलाड़ी-आशीष कुमार, दीपक, मोहम्मद हुसामुद्दीन और बृजेश के नाम शामिल हैं। वहीं, भारत के तीन मुक्केबाजों का सफर सेमीफाइनल में ही खत्म हो गया।
एशियाई चैम्पिनयशिप में कांस्य पदक जीतने वाली निखत जरीन ने थाईलैंड की ही जुटामास जितपोंग को 4-1 से मात दे फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में वह एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चांग युआन से भिड़ेंगी।
पुरुषों के 49 किलोग्राम भारवर्ग में दीपक ने भूटान के ताशी वांग्दी को 5-० से हराया। फाइनल में उनके सामने उज्बेकिस्तान के मिजार्खामेडोव नोडीर्जोन होंगे।