बीजेपी उतार सकती है नया उम्मीद वार सुनील यादव के स्थान पार केजरीवाल के खिलाफ।
1 min readढेर रात नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के णाम का ऐलान किया था लेकीन सुनील यादव को केजरीवाल के मुकाबले में काफी कमजोर कैंडिडेट मन जाता है
बीजेपी ने सोमवार देर रात नै दिल्ली को टक्कर देने के लिए सुनील यादव को नाम की घोषणा होते ही यह कहा जाने लगा की बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ कमजोर उमीदवार को उतारा है। अब्ब जानकारी सामने आ रही है की बेजीपी सुनील यादव के स्थान पर मजबूत उमीदवार को उतार सकती हसी केजरीवाल के खिलाफ नै दिल्ली पर नए उमीदवार की खोश्ना जल्द हो सकती है। दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए आज नसमकान दाखिल करने का आखरी दिन है।
दिल्ली बीजेपी युवा मूर्छा के अध्यछ सुनील यादव पेश से वकील और समाजसेवा है बीजेपी के भीतर जाना मन और युवा चेहरा सुनील यादव तेजतर्रार नेता है। सूत्रों के हिसाब से सुनील यादव को बेजेपी अध्यछ जे पी नड्डा ने मिलने के लिए बुलाया है.सुनील यादव ने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत बीजेपी की सबसे छोटी रातनीति इकाई मंडल स्तर से की है हलाकि केज्रिवासल के मुक़ाबले सुनिल यादव का कद्द काफी छोटा है।
कांग्रेस ने रमेश सबरवाल को उतारा
बीजेपी दिल्ली में ६७ सीटो पर चुनाव लड़ रही है है बीजेपी ने सोमवार देर रात अपने बाकि बच्चे १० उमीदवारो के नामो का ऐलान किया था ,बीजेपी ने तीन सीटे अपने गठबंधन की सहयोगी पार्टियों जेडियू और एल्जेपी को दी है