December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Oppo A8 और F15s अगले महीने हो सकते हैं भारत में लॉन्च

1 min read

Oppo भारत में इस साल मार्च में दो स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से पहला फोन Oppo F15s होगा और दूसरा फोन Oppo A8 हो सकता है। ओप्पो एफ15एस भारत में पहले से मौजूद ओप्पो एफ15 का टोन डाउन वर्ज़न होगा। वहीं, दूसरी ओर ओप्पो ए8 मौजूदा ओप्पो ए7 का अपग्रेड होगा। दोनों फोन मार्च में लॉन्च हो सकते हैं। इनमें से ओप्पो ए8 को कंपनी दिसंबर 2019 में चीन में लॉन्च कर चुकी है और अब इस फोन की भारतीय कीमत भी लीक हो चुकी है।

चीन में Oppo A8 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 6.5-इंच की एचडी+ वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑक्टा-कोर प्रोसेरर और 4,230 एमएएच क्षमता की बैटरी आदि फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें कि इस फोन को चीन में CNY 1,199 (लगभग 12,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। यह कीमत इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इस फोन को चीन में अज़ूरे और ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.