कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा शादी में शामिल होने पहुंचे पाकिस्तान
1 min readकांग्रेस नेता और बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पाकिस्तान के लाहौर में एक शादी समारोह में शामिल हुए. शादी के दौरान की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें वह स्टेज पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिन्हा ने लाहौर में एक शादी समारोह में शिरकत की. वह पाकिस्तानी बिजनेसमैन (कारोबारी) मियां असद अहसान के बुलावे पर गए थे.
पाकिस्तानी अभिनेत्री रीमा खान ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह एक शादी में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ बैठी हुईं नजर आ रही हैं.
उल्लेखनीय है कि BJP के कद्दावर नेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा मई 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से ठीक BJP से अलग होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कांग्रेस ने उन्हें पटनासाहिब लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, वह केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से चुनाव हार गए थे.