December 22, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कांग्रेस ने लगाया विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप

1 min read

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश करने का आरोप लगाया है दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया बीजेपी खुलेआम कांग्रेस पार्टी के विधायकों को 25-35 करोड़ का लालच दे रही है कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर कमलनाथ के मंत्रियों के साथ गुंडागर्दी करने का भी आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के होटल में कमलनाथ सरकार के मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी के साथ बीजेपी के लोगों गुंडागर्दी की

इनमें से एक बीएसपी विधायक राम बाई जिन्हें कमलनाथ सरकार में मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह अपने साथ गुरुग्राम के उस होटल से निकाल कर ले गए. इस दौरान सादे कपड़ों में हरियाणा पुलिस के अधिकारी से हाथा-पाई की नौबत भी आ गई. इस पूरे मामले पर बीजेपी के नेता खामोश हैं.वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने विधायकों को पाला बदलने के लिए 5-10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है.

इसके कुछ ही देर बाद दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि 6 विधायकों को कांग्रेस ने होटल से निकाल लिया है. बीएसपी विधायक राम बाई को पूरे परिवार सहित पहले ही छुड़ा लिया गया था. सरकार बचाने की मुहिम में शामिल कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे ने जयवर्धन सिंह ने कहा कि बीजेपी की साजिश नाकाम हो गई है.दरअसल मध्य प्रदेश के 10 विधायक गुड़गांव से सटे मानेसर के आईटीसी होटल में ठहरे हुए थे. कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी धनबल और गुमराह करके लाई थी, ताकि कमलनाथ सरकार अस्थिर हो सके, लेकिन बाद में मध्य प्रदेश सरकार के दो मंत्री जयवर्धन सिंह और जीतू पटवारी के साथ ही कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह वहां पहुंचे

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.