Baaghi 3 ने की धमाके दार एंट्री 18 करोड़ की कमाई
1 min readइन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. इसी बीच रिलीज हुई है टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की धमाकेदार एक्शन फिल्म बागी 3 इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं. फिल्म में टाइगर श्रॉफ को सबसे ज्यादा तारीफें मिल रही हैं. इमोशन और रोमांस से भरी इस फिल्म के एक्शन सीन्स में टाइगर सबसे बेहतरीन लगे हैं. शायद यही वजह है कि ये फिल्म पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर गई है. एक्शन और स्टंट से भरपूर यह फिल्म बागी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है.
इस फिल्म को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट तभी से ही देखने को मिल रही थी, जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है टाइगर श्रॉफ की बागी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ये साबित कर दिया है कि उन्हें एक्शन अवतार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है टाइगर की फिल्म ने पहले दिन 17 से 18 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग की है. अगर फिल्म की कमाई इसी तरह रही तो बागी 3 कुछ दिनों में ही 100 करोड़ के करीब पहुंच जाएगी.
ये तो पहले दिन की कमाई है अभी तो इस फिल्म के लिए पूरा वीकेंड बाकी है. ऐसे में देखना होगा कि टाइगर श्रॉफ की ये धमाकेदार एक्शन फिल्म रविवार और शनिवार को क्या कमाल करती है. माना जा रहा था कि इन दिनों कोरोना वायरल का कहर लोगों को सिनेमाघरों में जाने से रोक सकता है लेकिन बागी 3 के कलेक्शन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर बागी फ्रेंचाइजी का हिस्सा पहली फिल्म से ही रहे हैं लेकिन ये पहली बार है जब रितेश देशमुख इस इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं. इस फिल्म में रितेश, टाइगर श्रॉफ के भाई के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस भाई के लिए टाइगर अपनी जान पर खेलने को तैयार रहता है. टाइगर और रितेश की कैमिस्ट्री को खूब पसद किया जा रहा है. वहीं फिल्म में श्रद्धा कपूर को भी काफी तारीफें मिल रही हैं.