March 8, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

एली अबराम का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। ….

1 min read

अभिनेत्री एली अबराम का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को खुद एली ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. इश वीडियो में बालों को लहराते हुए कैटवॉक करती नजर आईं.

इस वायरल वीडियो में एली ऑलिव ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट और एक सिल्वर क्रॉप टॉप में नजर आईं वीडियो में एली को अपने बंधे हुए बालों को बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में खोलते हुए कैटवॉक करते हुए देखा गया. अपने इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब फोन बजता है और दूसरी तरफ से आवाज आती है कि मैं राहुल बोल रहा हूं..तब मैं : .. हैशटैगएलीअबराम हैशटैगयोर्सट्रुली हैशटैगलवस्टोरी.

इससे पहले एली ने डांस करते हुए एक वीडियो को साझा किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस तरह से मैं नकारात्मकता को दूर रखती हूं. एली सोशल मीडिया पर निंरतर वीडियो वगैरह साझा कर अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स का मनोरंजन करती रहती हैं.वर्क फ्रंट की बात करें तो एली आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्मकार मोहित सूरी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मलंग’ में नजर आई थीं और खबरों के मुताबिक, आने वाले समय में वह ‘रूह अफ्जा’ में नजर आएंगी.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.