गोंडा बीते दिनांक दिन बृहस्पतिवार को गोंडा जिले के गीत इंटरनेशनल स्कूल में स्मार्ट वैल्यू के 25 वे स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की रही थीम जिसके साथ ही महिला थाना द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं को किया गया जागरूक साथी सरकार द्वारा जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डायमंड के पायदान पर पहुंच चुके अरविन्द कुमार शर्मा व कंपनी के सदस्य हेल्थ एक्सपर्ट विनीत द्वारा बातया गया की स्मार्ट वैल्यू आज पूरे भारत में मजबूती से कम कर रहा है हम शिक्षा कृषि स्वास्थ्य सहित तमाम विभागों में हमने अपनी पकड़ बना ली है इसके साथ-साथ शिक्षा में भी हमने महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया स्मार्ट वैल्यू एक ऐसा पायदान है जहां पर हर टपके का व्यक्ति छात्र हमसे जुड़कर समाज में अपना नाम एक पहचान बन सकता है इसके साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकता है
रागनी वर्मा टीम हेड ने बताया कि जनपद बस्ती के रहने वाली हूं मुझे 4 साल हो गए स्मार्ट वैल्यू के साथ जनपद गोंडा में कार्य करते हुए इन चार साल कार्य करने के उपरांत समाज में मुझे अपनी पहचान मिली रोजगार की दृष्टिगत अच्छा पैसा भी कमाने को मिला हमें समझ में कैसे रहना है क्या करना है यह स्मार्ट वैल्यू हमें बताता है यह समझ में आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण पायदान है
गोंडा मे रागनी वर्मा व अमर सोनी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम की हुई शुरुवात
कार्यक्रम मे मौजूद रहे स्मार्ट वेलु के सदस्य जायेंत्री शर्मा ‘अंजलि ‘ विकास यादव ‘अमरेश वर्मा ‘ संतोष यादव ‘आरती चौहान सहित तामम लोग मौजूद रहे.
