गोंडा – बीते दिनांक दिन बुधवार को जनपद गोंडा में विभिन्न स्थानों से होते हुए दुखहरण नाथ मंदिर तक निकली कलश यात्रा जहां पर हजारों शिव भक्तो व महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया सर पर कलश रखकर पूरी जनपद गोंडा में भ्रमण करके दुख हरण नाथ मंदिर पर समाप्त की कलश यात्रा इसके साथ ही महादेव के भक्तों ने निकाली मनमोहक झांकियां जिसको देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ पड़ी शिव भक्तों का एक अनोखा रूप जनपद गोंडा में देखने को मिला सर पर साफा हाथ में त्रिशूल तो कोई भगवा झंडा लेकर निकला यात्रा में इतना मनमोहक दृश्य था की जो देखा वह देखता रह गया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारी संख्या में शिव भक्तों ने निकली कलश यात्रा उज्जैन के बाबा महाकाल की जनपद गोंडा में निकाली झांकियां जिसने भी शिव को देखा सर झुका कर हुआ नतमस्तक होकर प्रणाम किया सावन महीने के इस पावन मास मे शिव भक्तों का एक अनोखा रंग देखने को मिला.
