जनपद बहराइच में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल बहराइच के सीएमओ साहब बिना थर्मो स्केनर के गांव में करा रहे हैं जांच सूत्रों से मिली जानकारी जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर कागजों की तरफ पैसा लुटा रही है वहीं दूसरी तरफ बहराइच के सीएमओ साहब कोरोना जैसी महामारी बीमारी के साथ खिलवाड़ कर रहे है अगर हम बात करे डॉक्टरों की टीम तो डॉक्टरों की टीम गांव में जाती है पर उनके पास थर्मो स्केनर ही नहीं है तो जांच कैसे होती है जांच कागजों में की जाती है क्या ,

अगर सूत्रों की मानें तो जांच टीम के पास कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए कोई किट भी नहीं है बहराइच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है अपने डॉक्टरों के साथ खिलवाड़ वही बतादे की आज बॉर्डर में गोंडा जिले में पॉजिटिव केस भी पाया गया है अगर ऐसे ही रहा तो बहराइच कैसे लड़ेंगा इस कोरोना महामारी से। … बहराइच के स्वास्थ्य विभाग को सरकार द्वारा मुहैया कराया गया धन का उपयोग कहां हो रहा है अब देखना यह होगा की अगर मिली जानकारी सही है तो स्वास्थ्य विभाग सरकार के आंखों में धूल क्यों झोक रहा है। …..
