April 10, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ऐपल के इवेंट पर कोरोना का असर, नहीं लांच करा गया iPhone 12, उतारे गए यह कुछ प्रोडक्ट :–

1 min read

पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है और इसका असर Apple के सालाना इवेंट पर भी दिखाई दे रहा है । आईफोन के चाहने वालों को निराशा हाथ लगी। इस साल Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड iPhone 12 की लॉन्चिंग को रोक दिया। Apple हर साल अपने नए iPhone को मार्केट में लॉन्च करता है। इस वर्ष Apple ने अपने मोस्ट अवेटेड iPhone 12 को लॉन्च नहीं किया है। इससे लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे ग्राहक काफी निराश हुए।

Apple event 2020: iPhone giant unveils Series 6 Watch with blood oxygen  monitor, new iPad and Apple One subscription bundle

Apple ने इवेंट के दौरान Apple Watch Series 6 और Apple Watch SE को लॉन्च किया। इसके साथ ही इवेंट में Apple के सीईओ टिम कुक ने पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ Apple iPad Air को भी लॉन्च किया।

Top gadgets of 2016: From iPhone 7 Plus, Google Pixel, Fitbit Charge 2 to  B&O Beoplay A1, check out the best - The Financial Express

Apple ने अपने ग्राहकों के लिए Apple Watch Series 6 और Apple Watch SE को लॉन्च किया है। Apple Watch Series 6 को ब्लड ऑक्सीजन फीचर के साथ पेश किया गया है। ये वॉच तीन कलर वेरियंट में मिलेगी।

Smartwatch - Wikipedia
VO2 Max फीचर के जरिए सटीकता से हेल्थ को मॉनिटर करने में सहायता। Apple iPad Air पेंसिल और रेटीना डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें A12 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। गेमिंग लवर्स को इसमें बेहतरीन अनुभव मिलेगा।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.