April 20, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लूडो के खेल में पापा ने की चीटिंग, फैमिली कोर्ट पहुंची बेटी:

1 min read

एमपी के भोपाल में एक बेटी ने अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट में अपील की है। बेटी का कहना है की मेरे पापा ने मेरे से लूडो के खेल में चीटिंग करि है 24 साल की बेटी का यह आरोप है | फैमिली कोर्ट के काउंसलर अब बेटी की काउंसलिंग कर रहे हैं।

How to play Ludo king winning tricks Ludo King download

भोपाल के फैमिली कोर्ट में आया अनोखा मामला
24 साल की बेटी ने पिता के खिलाफ की अपील
बेटी का आरोप, पापा ने लूडो के खेल के दौरान चीटिंग की
फैमिली कोर्ट के काउंसलर कर रहे युवती की काउंसलिंग|

 

पिता-पुत्री के Ludu के झगड़े में कोर्ट के भी छूटे पसीने ! | MPTak - YouTube

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक 24 वर्षीय युवती ने अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट में अपील की है। युवती का कहना है कि उसके पिता ने लूडो के खेल के दौरान चीटिंग की। फैमिली कोर्ट के काउंसलर अब उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।

बाप- बेटी के स्नेह और प्यार के बीच आया लूडो, खेल में चीटिंग, हार से नाराज बेटी  पहुंची फैमिली कोर्ट, कहा- चीटर अब मेरे पापा नहीं » News Today Chhattisgarh

युवती का कहना है कि वह अपने पापा के साथ लूडो खेल रही थी, जब उन्होंने बेईमानी की। वह पिता पर इतना विश्वास करती है कि उनसे बेईमानी की उम्मीद नहीं करती। लूडो के खेल में ही सही, लेकिन पिता ने उसके साथ चीटिंग की। इसीलिए, उसने फैमिली कोर्ट में अपील की है।

24 साल की बेटी ने पिता पर लूडो गेम में धोखा देने का लगाया आरोप, कोर्ट  पहुंचा मामला

कोर्ट के काउंसलर सरिता ने बताया कि वे युवती की लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं। अब तक 4 राउंड काउंसलिंग हो चुकी है। काउंसलर ने बताया कि महिला ने कहा कि उसने अपने पिता के लिए सम्मान खो दिया क्योंकि उन्होंने उसे हराने के लिए चीटिंग की थी। उसे लगता है कि उसके पिता को उसकी खुशी के लिए खेल में हार जाना चाहिए था। 4 राउंट काउंंसलिंग के बाद वह पॉजिटिव महसूस कर रही है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.