लूडो के खेल में पापा ने की चीटिंग, फैमिली कोर्ट पहुंची बेटी:
1 min read
एमपी के भोपाल में एक बेटी ने अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट में अपील की है। बेटी का कहना है की मेरे पापा ने मेरे से लूडो के खेल में चीटिंग करि है 24 साल की बेटी का यह आरोप है | फैमिली कोर्ट के काउंसलर अब बेटी की काउंसलिंग कर रहे हैं।
भोपाल के फैमिली कोर्ट में आया अनोखा मामला
24 साल की बेटी ने पिता के खिलाफ की अपील
बेटी का आरोप, पापा ने लूडो के खेल के दौरान चीटिंग की
फैमिली कोर्ट के काउंसलर कर रहे युवती की काउंसलिंग|
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक 24 वर्षीय युवती ने अपने पिता के खिलाफ फैमिली कोर्ट में अपील की है। युवती का कहना है कि उसके पिता ने लूडो के खेल के दौरान चीटिंग की। फैमिली कोर्ट के काउंसलर अब उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं।
युवती का कहना है कि वह अपने पापा के साथ लूडो खेल रही थी, जब उन्होंने बेईमानी की। वह पिता पर इतना विश्वास करती है कि उनसे बेईमानी की उम्मीद नहीं करती। लूडो के खेल में ही सही, लेकिन पिता ने उसके साथ चीटिंग की। इसीलिए, उसने फैमिली कोर्ट में अपील की है।
कोर्ट के काउंसलर सरिता ने बताया कि वे युवती की लगातार काउंसलिंग कर रहे हैं। अब तक 4 राउंड काउंसलिंग हो चुकी है। काउंसलर ने बताया कि महिला ने कहा कि उसने अपने पिता के लिए सम्मान खो दिया क्योंकि उन्होंने उसे हराने के लिए चीटिंग की थी। उसे लगता है कि उसके पिता को उसकी खुशी के लिए खेल में हार जाना चाहिए था। 4 राउंट काउंंसलिंग के बाद वह पॉजिटिव महसूस कर रही है।