December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

योगी सरकार ने लिया फैसला कुछ सेक्टरों को मिलेगी काम करने की छूट

1 min read

महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इसी कड़ी में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सूबे में 20 अप्रैल से सड़क, हाईवे, एक्सप्रेस वे, मेडिकल कॉलेज और बड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे. यह कार्य केंद्र सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के तहत एहतियात बरतते हुए किए जाएंगे.यूपी के अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है

कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के दूसरे चरण संबंध में जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. इसी गाइडलाइन के आधार पर उत्तर प्रदेश में 20 अप्रैल से बड़े निर्माण कार्यों को कतिपय शर्तों के आधार पर स्वीकृति मिलेगी. इन निर्माण कार्यों में हाइवे, स्टेट हाइवे, हाउसिंग सोसायटी, मेडिकल कॉले और सड़क आदि का निर्माण कार्य शामिल है. इससे प्रदेश के कामगार व मजदूर वर्ग को राहत मिलेगी

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 727 केस सामने आए हैं. उपचार के बाद 727 में से 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है. जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है, उन्होंने बताया कि मृतक पहले से ही किसी ना किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. प्रदेश के 44 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग की संख्या में इजाफा करते हुए मंगलवार को 2433 सैंपलों की टेस्टिंग की गई है. वर्तमान में संदिग्ध व सर्विलांस के आधार पर 10661 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है. ये ऐसे लोग हैं कि जो किसी ना किसी तरह कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गए थे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.