December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को घर से महज एक किलोमीटर दूरी पर गोली मार दी

1 min read

मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे दुर्गा मजरे भगनपुर निवासी 30 वर्षीय नीरज पांडे पुत्र राम आसरे पांडे बुधवार की सुबह लगभग 7:30 बजे मॉर्निंग वॉक से घर लौट रहे थे। घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर अमेठी कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय जंगल टिकरी के पास मौजूद बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को घर से महज एक किलोमीटर दूरी पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहां हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। पुलिस टीमें संदिग्ध बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने घायल नीरज पांडे को संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज पहुंचाया। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद नीरज की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। घटना के संबंध में सीओ अमेठी पीयूष कांत राय ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।

पुलिस कुछ संदिग्ध हमलावरों की तलाश में जुट गई है। बदमाशों से बचने के लिए नीरज खेतों की ओर भागा तो बदमाशों ने उसका पीछा कर खेत में ही ताबड़तोड़ 5 गोलियां उस पर बरसा दी। सुबह-सुबह गोलियों की तरतड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा। सूचना पर जब तक नीरज के परिजन पहुंचते तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। परिजनों की सूचना पर अमेठी पुलिस के साथ ही गौरीगंज और मुंशीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.